कोरबा (ट्रैक सिटी) : माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती कोरबा में शनिवार को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में नूतन सिंह ठाकुर सभापति नगर पालिका निगम कोरबा एवं आर.डी. केशकर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक शहरी (कोरबा) शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी मानिकपुरी,श्रीमती शोभना टोप्पो प्रधान पाठक मा.शाला राताखार , विपिन यादव वरिष्ठ शिक्षक एवं प्रदेश महासचिव सर्व शिक्षक संघ , संकुल समन्वयक मनीष जी यादव, श्रीमती नीतिका जेकब ,श्रीमती कमलेश महोबिया, बोधराम निषाद, नवेदित कटकवार एवं बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन एवं वंदन के साथ आरंभ हुआ। प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नव प्रवेशित बच्चों को गुलाल लगाकर, मुंह मीठा करा कर पुस्तक,गणवेश वितरण एवं कॉपी पेन का वितरण किया गया। प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में प्रधान पाठक जे.पी.कोशले के द्वारा अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर न्योता भोजन का भी आयोजन किया गया।साथ ही नव प्रवेशी बच्चो का अनोखा स्वागत गुब्बारे पर उनका नाम लिखकर किया गया जिससे बच्चे काफी खुश एवं उत्साहित नजर आए। साथ ही बच्चों द्वारा सरकारी स्कूल में दाखिला करवाने हेतु सुंदर संदेश सभी को दिया ।