Korba

मारपीट कर डकैती करने वाले बालिग़ नाबालिग सहित 08 आरोपी गिरफ्तार।

कोरबा पुलिस की कार्यवाही।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ प्रार्थीया आरती यादव पति स्व. रामायण यादव उम्र 37 साल सा. मैगजीन भांठा पंपहाउस चौकी cseb जिला कोरबा के द्वारा दिनांक 11.08.2025 के रात्रि 00:50 बजे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 10.08.2025 की रात्रि 10:30 बजे इसका पुत्र गब्बर यादव काम कर घर वापस आ रहा था तभी 15 ब्लॉक मैदान के पास मयंक, मनित एवं उसके अन्य साथी मिले थे जो प्रार्थीया के पुत्र को हमारे खिलाफ चौकी में रिपोर्ट करते हो कहकर मां-बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किए, गब्बर यादव भागते हुए अपने घर गया तब आरोपी गण मोह. अब्दुल कादिर, मनोज यादव,आर्यन दीवान ,आदिल अंसारी एवं उसके अन्य साथी मिलकर जबरन प्रार्थिया के घर अंदर घुसकर प्रार्थिया एवं गवाहों को मां-बहन के अश्लील गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देकर हॉकी स्टिक, लोहे की राड, बेल्ट, डंडा एवं हाथ मुक्का से मारपीट किए हैं तथा नगदी 1500 रुपए लूट लिए हैं। साथ ही घर में लगे घरेलू उपयोगी सामान A C, वॉशिंग मशीन, दरवाजा, आटा चक्की, अजबेस्टर सीट को तोड़फोड़ किये है। घटना के संबंध में पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 485/2025 धारा 296,115(2),351(3),324(4),333,310(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी स.उ.नि.भीमसेन यादव को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश की परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी स.उ.नि.भीमसेन यादव के द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले के 04 नाबालिग आरोपी एवं 04 बालिग आरोपी सहित कुल 08 आरोपीगण से लुटे गये रूपये, घटना मे प्रयोग हथियार जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं माननीय न्यायलय आदेश से जिला जेल कोरबा, बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा में दाखिल किया गया है।

गिरफ्तार आरोपीगण का नाम व पता :- 

(01) मोहम्मद अब्दुल कादिर पिता रउफ़ खान उम्र 19साल करीबन सा. महावीर चौक 15 ब्लॉक कोरबा चौकी सीएसईबी जिला कोरबा

(02) मनोज कुमार यादव उर्फ बाबू पिता गंगा दयाल यादव उम्र 22 साल निवासी महावीर चौक 15 ब्लॉक चौकी सीएसईबी जिला कोरबा

(03) आर्यन दीवान पिता राघवेंद्र दास उम्र 21 वर्ष निवासी पंपहाउस कॉलोनी चौकी सीएसईबी जिला कोरबा

(04) आदिल अंसारी पिता आबिद अंसारी उम्र 19 वर्ष करीबन निवासी 15 ब्लॉक चौकी सीएसईबी जिला कोरबा

एवं 04 विधि से संघर्षरत बालक

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button