कोरबा

मिलेट्स कप 2023 : कृषि विभाग का संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

 

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया शुभारंभ

प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, क्रिकेट, बैडमिंटन,केरम ,चैस के खेलें जाएंगे मैच

 

कोरबा ट्रैक सिटी न्यूज़। कृषि विभाग कोरबा द्वारा संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 01 एवं 2 अप्रैल को प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम कोरबा में किया जा रहा है। आज कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल, मंत्री, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पंजीयन व पुनर्वास छ.ग.शासन, ने किया। अध्यक्षता राजकिशोर प्रसाद महापौर, नगर पालिक निगम कोरबा ने की।

संयुक्त राष्ट्र 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के तौर पर मना रही है। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी लगातार मिलेट्स को प्रोत्साहित कर रही हैं। कृषि विभाग कोरबा द्वारा मिलेट्स का प्रचार-प्रसार खेल प्रतियोगीता का आयोजन कर किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें बिलासपुर संभाग के संचालक कृषि की टीम, ज्वाइंट डायरेक्टर सरगुजा की टीम, ज्वाइंट डायरेक्टर बिलासपुर की टीम के साथ ही संभाग में जितने जिले हैं उनकी टीमें भाग ले रही हैं। सभी टीमों में लगभग 30 से 35 खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

 

 

 

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!