एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मिशन शक्ति हब अंतर्गत दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान आज जनकपुर में किया गया। यह आयोजन कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार खाती के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसका संचालन जिला मिशन समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा ने किया।
इसी कड़ी में विकासखंड जनकपुर परियोजना क्षेत्र में संकल्प-HEW (मिशन शक्ति) द्वारा महिलाओं, बालिकाओं और कार्यकर्ताओं के लिए पीसीपीएनडीटी/एमटीपी एक्ट एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर क्षमता निर्माण सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में विशेषज्ञों ने विस्तार से बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 गर्भधारण और प्रसवपूर्व लिंग निर्धारण को अपराध घोषित करता है। इस कानून का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना और घटते लिंगानुपात को सुधारना है। इसी प्रकार एमटीपी अधिनियम 1971 यानी चिकित्सकीय गर्भपात अधिनियम विशेष परिस्थितियों में गर्भपात को कानूनी दायरे में लाकर महिलाओं को सुरक्षित एवं वैध चिकित्सकीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करता है।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, आत्मरक्षा प्रशिक्षण और कौशल विकास की जानकारी भी दी गई, जिसने बालिकाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनने की दिशा में नई प्रेरणा प्रदान की। साथ ही विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में जागरूकता और क्षमता निर्माण की नई ऊर्जा का संचार हुआ।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह, विधायक प्रतिनिधि दुर्गाशंकर मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य अनीता चौधरी, जनपद सदस्य रविशंकर सिंह, कैलाश सिंह, प्रवेक्षक सरोजबाला, गीता और कुन्ती यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं छात्राएं उपस्थित थे ।