रायपुर/ट्रैक सिटी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में मुद्दों की दरिद्रता से गुजर रही है और वह सिर्फ विरोध के लिए विरोध करके अपनी जगहँसाई करवा रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज भाजपा शासनकाल की कार्यप्रणाली और रीति-नीति पर सवाल उठाने से पहले कांग्रेसियों को अपनी पिछली भूपेश-सरकार के कार्यकाल की काली करतूतों, नाकामियों और लहूलुहान होती रही कानून-व्यवस्था पर नजर दौड़ा लेना चाहिए।
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस भलीभाँति जानती है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में मोदी की गारंटी तेजी से पूरी हो रही है और जनता के काम साँय-साँय हो रहे हैं, इसीलिए अब कांग्रेस टी.एस. सिंहदेव के घर पर हुई चोरी की घटना को लेकर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रही है। कांग्रेसियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यकाल में रक्षाबंधन के दिन बहनों के साथ और शिक्षक दिवस के दिन आदिवासी शिक्षिका के साथ सामूहिक अनाचार की घटना हुई थी। इस प्रदेश में भूपेश सरकार के एक तत्कालीन मंत्री ने तो छत्तीसगढ़ में होने वाले अनाचार को छोटी और मामूली तक बताया था। भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन सामूहिक हत्याकांड की घटनाएँ लम्बे समय तक अनसुलझी रह गई थी। श्री अग्रवाल ने कहा कि टी.एस. सिंहदेव ने इसको लेकर इस प्रकार का कोई बयान नहीं दिया है। कांग्रेस के लोग इस घटना का भी राजनीतिकरण करके एक तो अपनी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं सिंहदेव का अपमान भी कर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने नसीहत दी कि कांग्रेसियों को जनता के मुद्दों पर काम करने के लिए प्रयास करना चाहिए, सिर्फ और सिर्फ कोरी बयानबाजी करके अपनी जगहँसाई नहीं करानी चाहिए।