अपराध क्रमांक 341/2025, धारा 303(2) बीएनएस
सक्ती (ट्रैक सिटी)/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.09.2025 प्रार्थी रूपेन्द्र सिंह सिदार साकिन वन डिपो नंदेलीभांठा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह वनरक्षक के पद पर पदस्थ है तथा इसके भाई तेजपाल सिंह सिदार के नाम से मोटरसायकल बजाज पल्सर क्रमांक सीजी 11एके/5511 है, जिससे यह डियूटी आना जाना करता है कि दिनांक 22.09.2025 के रात्रि में अपने निवास के सामने उपरोक्त मो0सा0 को खड़ी किया था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया हैँ,कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदशन में आसपास के cctv फुटेज का अवलोकन किया एक एरो आरोपी मोटरसाइकिल को चोरी करके ले जाते हुए दिख रहा है जो कसेर पारा निवासी संजय सहिस के जैसा दिख रहा है संदेही संजय सहिस निवासी वार्ड क्रमांक 01 सक्ती को घेराबंदी कर पूछताछ करने पर उपरोक्त मोटरसायकल को रेकी कर चोरी करना स्वीकर किया तथा मोटरसायकल चोरी कर अपने घर केकिचन के पास छिपाकर रखना बताया गया जिसके बताये अनुसार मोटरसायकल बजाज पल्सर क्रमांक सीजी 11 AK 5511, कीमती करीबन 50,000 रूपये को बरामद किया गया है। आरोपी संजय सहिस पिता संतोष सहिस उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक कसेरपारा सक्ती के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक जीतकुमार जाटवर, संजीव शर्मा एवं आरक्षक यादराम चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।