कोरबा

मोटर गैरेज में लगी भीषण आग से दो कार जलकर हुई खाक

पुलिस व दमकल कर्मियों की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी

कोरबा, 12 नवंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा अंचल के टी.पी. नगर क्षेत्र में स्थित टाटा शो रूम के बगल में संचालित मोटर गैरेज में भीषण आग लग गई। पुलिस व नगरसेना के दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा हैं की उक्त घटना में मरम्मत के लिए पहुंची दो कार जलकर पुरी तरह खाक हो गई, लेकिन पुलिस व दमकल कर्मियों की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
जानकारी के अनुसार सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत वाल्मिकी अटल आवास में रोशन महंत नामक निवासरत व्यक्ति वह टी.पी. नगर क्षेत्र में स्थित टाटा शो रूम के बाजू में रोशन गैरेज नामक संस्थान का संचालन करता है। इस गैरेज में चार पहिया वाहन का सुधार कार्य किया जाता है। व्यवसायी प्रतिदिन की तरह पूरे दिन काम कर रात्री के समय गैरेज बंद कर घर चला गया। देर रात मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर उस गैरेज में पड़ी तो उनके होश उड़ गए। दरअसल गैरेज से धुएं के साथ आग की लपट निकल रही थी। इस आग ने गैरेज में खड़ी चार पहिया वाहनों को चपेट में लेना शुरू कर दिया था।
इसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने आग की भीषणता को देखते हुए नगर सेना के दमकल विभाग को सूचना दी। साथ ही अपनी टीम के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद नगर सेना के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन दो कार को जलने से नहीं बचा सके। बताया जा रहा हैं कि यदि समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो सुधार के लिए पहुंची अन्य अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ सकते थे और बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। बहरहाल पुलिस व दमकल कर्मियों की तत्परता के कारण अनहोनी टल गई है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button