कोरबा

युवा कांग्रेस ने एसीबी चाकाबुड़ा के खिलाफ खोला मोर्चा 4 सूत्रीय मांगो को लेकर सौपा पत्र

 

स्थानियो को रोजगार,आसपास के ग्राम में विकास कार्य,डेम में करवाये गए अवैध जेकवेल की जांच एव सड़क पर चल रहे कंपनी के वाहनों की उचित परिचालन की मांग

कोरबा,10 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) युवा कांग्रेस जिला कोरबा(ग्रामीण) एसीबी चाकाबुड़ा द्वारा किये जा रहे मनमानी,स्थानिय बेरोजगारों की उपेक्षा,डेम में करवाये गए अवैध जेकवेल की जांच नदी में छोड़े जारहे गन्दा पानी एव सड़क में चल रहे लापरवाही पूर्वक वाहन परीचालन सहित 4 बिंदु की मांगों को लेकर गुरुवार को जिलाधीश से भेट करके पत्र सौंपा एव जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की गई अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन की भी बात कही गई…!


इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महामंत्री मधुसूदन दास ने कहा की — यह की आर्यन कॉल बिनिफिकेशन (एसीबी)चाकाबुड़ा में स्थित प्लांट है जो की उनके प्रभावित ग्राम एंव गोद ग्राम कसाईपाली, देवरी, कोराई के प्राकृतिक नदी में डैम बनाकर जल आपूर्ति करता है , लेकिन उक्त नदी में अवैध जैकवेल बनाया गया है साथ ही राखड़ एंव काला पानी नदी में छोड़ा जाता है जिससे नदी का पानी दूषित होता है जिससे नदी पर प्रत्यक्ष एंव अप्रत्यक्ष रूप से निर्भर ग्रामीणों एंव पशुओ के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पढता है अतः हम निम्न बिन्दुओ में कार्यवाही की मांग करते है
1. उक्त नदी में राखड़ एंव काला दूषित जल छोड़ना बंद हो…..!
2. नदी पर बने अवैध जेक वेल की जाँच हो…!
3. प्रभावित गोद ग्राम के स्थानीय बेरोगारों को योग्यतानुसार रोजगार प्रदान किया जाये…..!
4. सड़क में उनके प्लांट के चलते वाहनों से उड़ रहे धूल के गुब्बारों को बंद किया जाए…!
इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष दीपेश यादव ने कहा की — युवा कांग्रेस मांग करती है कि शिकायत किये गए मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित निर्णय किया जाए अन्यथा युवा कांग्रेस द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा…….!
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा,पूर्व महासचिव दीपक दास,युवा कांग्रेस जिला महासचिव अमित कँवर,प्रहलाद साहू,युवा कांग्रेस पाली विधानसभा उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर,महासचिव मुकेश सिंह उसरवर्षा,रामदास महंत,विनोद उरे,राजेश मनहर,मनीष कवर,एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मंजु ख़ुसरो,आरटिआई विभाग ज़िलाध्यक्ष कमल किशोर चंद्रा,विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल,अमर पटेल,सुजीत कँवर,देवेंद्र यादव, और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे….!

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!