मुंगेली (ट्रैक सिटी) लोरमी ब्लॉक में यूरिया की मांग को लेकर किसानों द्वारा आज मुख्य मार्ग को बाधित करने का प्रयास किया गया। बढ़ती मांग व आपूर्ति में विलंब को लेकर किसान आक्रोशित थे और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एसडीएम लोरमी मायानंद चंद्रा एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से संवाद स्थापित किया और किसानों को यूरिया आपूर्ति की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए उन्हें शांत किया गया। प्रशासन की तत्परता एवं समन्वय से जल्द ही किसानों को यूरिया वितरण प्रारंभ किया गया, जिससे स्थिति नियंत्रित हुई और मार्ग को पुनः सामान्य रूप से चालू कराया गया।