कोरबा

रजगामार क्षेत्र में चोरों का आतंक चरम पर।

आम जनों के घरों को बना रहे निशाना।

 

कांग्रेस प्रवक्ता मो आवेश कुरैशी ने पत्र लिख पुलिस अधीक्षक से की कार्यवाही की मांग।

कोरबा(रजगामार)/ट्रैक सिटी न्यूज़। रजगामार चौकी क्षेत्र की परिधि में आने वाले ग्रामों में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। मो आवेश कुरैशी प्रवक्ता कांग्रेस कोरबा ग्रामीण व पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने पुलिस अधीक्षक कोरबा व चौकी प्रभारी रजगामार को पत्र लिख कर बताया की लगातार क्षेत्र में हो रही चोरियो से आम जनमानस भयभीत है। कुछ माह पूर्व डूमरडीह ग्राम के 11 kv बिजली सप्लाई को तार में पेड़ गिराकर चोरी की घटना घटित की गई। डूमरडीह ग्राम से कई घरों से बोर, बैलेट मशीन, की चोरी की घटना घटित हुई। ऐसा ही स्थिति आस पास के अन्य ग्रामों की भी है। कुछ दिनों से रजगामार कॉलरी में विद्युत आपूर्ति हेतु 11केवी विद्युत तार भी काटे जाने की घटना घटित हो रही है। ऐसे ही क्षेत्र में जगह जगह चोरी की घटना घटित हो रही है। श्री कुरैशी ने बताया की आमाडाढ़ ग्राम में किसी व्यक्ति के द्वारा कबाड़ दुकान संचालित किया जा रहा है। निश्चित तौर पर ऐसे कारोबार का क्षेत्र में पनपना क्षेत्र में ऐसे चोरी की घटनाओं को बढ़ावा देगा। क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना सामान्य प्रकृति जैसी प्रतीत नहीं होती। चोरी के तरीके और स्तर क्षेत्र में किसी बड़े चोर गिरोह के सक्रिय होने का प्रमाण है। क्षेत्र में गिरोह के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। निश्चित तौर पर यह स्थिति आम जनमानस के लिए परेशानी का समय है। क्षेत्र के नागरिक चोरी की घटनाओं से आक्रोशित है एवं भयभीत है की किसी दिन उनके घर से उनके खून पसीने की कमाई से खरीदी गई कोई वस्तु चोरी ना हो जाए। चोरी की घटना से कोई बड़ा आर्थिक नुकसान न उठाना पड़ जाए। मो आवेश कुरैशी ने चोरी की इन घटनाओं पर विराम लगाने, आमाडाढ़ में संचालित अवैध कबाड़ दुकान को बंद कराने एवं चोरी की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही हेतु कड़ा कदम उठाने की मांग की गई है। मो आवेश कुरैशी ने बताया की चोरी की घटनाओं से राहत नहीं मिलने पर ग्रामीण सड़को पर उतरेंगे।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!