एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय मेला 08 से 10 सितम्बर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक महाविद्यालय परिसर में संपन्न होगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पुस्तक प्रेमियों में पठन-पाठन की संस्कृति को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें विभिन्न विषयों की नवीनतम एवं महत्वपूर्ण पुस्तकों से अवगत कराना है। मेले में देश-प्रदेश के कई प्रतिष्ठित प्रकाशक एवं पुस्तक विक्रेता भाग लेंगे, जो साहित्य, विज्ञान, इतिहास, तकनीकी, प्रतियोगी परीक्षाओं तथा सामान्य ज्ञान से संबंधित पुस्तकों का प्रदर्शन करेंगे।
महाविद्यालय प्राचार्य ने जानकारी दी कि पुस्तक मेला विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धन का सुनहरा अवसर है। उन्होंने जिले के पुस्तक प्रेमियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं। साथ ही बताया कि पुस्तकें केवल अध्ययन सामग्री ही नहीं, बल्कि जीवन निर्माण का आधार भी होती हैं, और ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत विकसित होती है। विद्यार्थियों को पुस्तक संस्कृति से गहराई से जोड़ने का अवसर मिलेगा। मेले में आने वाले छात्र-छात्राएं अपनी रुचि की पुस्तकें देख सकेंगे। इस आयोजन से जिले में पठन-पाठन की परंपरा को नई दिशा मिलेगी।