रायपुर (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश तथा रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में राजधानी रायपुर में “हेरीटेज वॉक” का आयोजन किया गया। इस वॉक का उद्देश्य रायपुर की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से लोगों को परिचित कराना रहा।
हेरीटेज वॉक के दौरान प्रतिभागियों ने पुरानी बस्ती स्थित बरई मंदिर, नागरीदास मंदिर, जैतूसाव मठ, टूरी हटरी सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। इस अवसर पर आर्किटेक्ट सुश्री निष्ठा जोशी ने उपस्थित जनसमूह को धरोहरों के इतिहास एवं महत्व की जानकारी दी।
कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एडीएम कीर्तिमान सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, आमजन एवं बड़ी संख्या में बच्चें शामिल हुए।