रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राजधानी रायपुर में हुयी लोहांडीगुड़ा के छात्र की हत्या के विरोध में 02 जुलाई को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालायों में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला दहन किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह कार्यक्रम एनएसयूआई द्वारा आयोजित किया जायेगा।