मुंगेली

राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन 05 नवंबर को

 

मुंगेली,04 नवंबर (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालन अध्यक्ष के निर्देशानुसार 05 नवंबर को राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी तारतम्य में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली चन्द्रकुमार अजगल्ले के मार्गदर्शन में भी जिला जेल परिसर में वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमति रेशमा बैरागी पटेल व कु. श्वेता ठाकुर का खण्डपीठ का गठन किया गया है।
इसी तरह प्रतिबंधात्मक धाराओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु एस.डी.एम. मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो के खण्डपीठ का गठन किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के सचिव मयंक सोनी ने बताया कि वृहद जेल लोक अदालत में स्वीकारोक्ती, सौदा अभिवाक आदि के आधार पर विचाराधीन बंदियों के प्रकरण का निराकरण किया जायेगा। जिसके पश्चात् उनका प्रकरण समाप्त कर उसी दिन उनको जेल से रिहा किया जायेगा।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button