Korba

रानी रोड पुरानी बस्ती में लूट की घटना में शामिल दोनों आरोपीयों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

*नाम आरोपीगण -*

01. दुर्गेश यादव उर्फ बाबू यादव पिता लक्ष्मीनारायण यादव उर्फ मुन्ना उम्र 19 वर्ष, साकिन रानीरोड थाना कोतवाली जिला-कोरबा (छ.ग.)
02. रमन शर्मा उर्फ अंकु शर्मा पिता स्व. राजू शर्मा उम्र 27 वर्ष साकिन बर्फ फेक्ट्री के पास पुरानी बस्ती जिला-कोरबा (छ.ग.)

*अप. क्र.- 138/2024 धारा- 394, 34 भादवि*

कोरबा (ट्रैक सिटी)/मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आदित्य सिंह पिता विरेन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष साकिन मिशन रोड कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.) का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.03.2024 को रात्रि लगभग 12ः00 बजे अपने दोस्त प्रशांत यादव को भंडारी चौक में बर्थडे मनाकर छोडने गया था। प्रशांत को छोडकर वापस अपने घर एक्टीवा से आ रहा था तभी पुरानी बस्ती का रहने वाला अंकू शर्मा एवं दुर्गेश यादव आया और कहां का है बोलकर मारपीट करने लगे तभी प्रार्थी मोबाईल निकाल कर अपने दोस्त प्रशांत को फोन किया तथा मारपीट के बारे में बताया इतने में दुर्गेश यादव मेरे हांथ में रखे मोबाईल को जबरदस्ती लूट लिया और अंकू एवं दुर्गेश वहां से भाग गये कुछ देर बाद मेरा दोस्त प्रशांत आया घटना के बारे में बताया फिर मैं और प्रशांत अपनी गाडी से घर गए मुझे छोड़कर प्रशांत मेरी गाड़ी से अपने घर वापस आया रात होने से घर में सभी सो गए थे पापा दरवाजा खोले डर से नहीं बताया सवेरे मां पापा को बताया प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये हालात से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया गया जिन्होने दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिये। मामले के फरार आरोपियों की पता तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना मिला कि प्रकरण के दोनों आरोपी दुर्गेश यादव उर्फ बाबू यादव रमन शर्मा उर्फ अंकु शर्मा, भण्डारी चैक के पास ही छीपे होने से कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों आरोपीयो को भंडारी चैक में जाकर घेराबंदी कर पकड़े जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में स.उ.नि. अजय सिंह ठाकुर, आरक्षक क्रमांक 685 चंद्रकांत गुप्ता, आरक्षक क्रमांक 728 नवरतन सिदार की सक्रिय भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!