रायपुर

रायपुर में एनएसजी द्वारा काउंटर टेररिज्म एक्सरसाइज

रायपुर, ट्रैक सिटी। रायपुर जिले में नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड (NSG) की टीम द्वारा काउंटर टेररिज्म अभ्यास किया जा रहा है . यह अभ्यास 21 से 23 फ़रवरी तक तीन दिवस चलेगा। NSG के तीन दिवसीय ड्रिल का मुख्य उद्देश्य रायपुर में आतंकी हमला होने एवं होस्टेज सिचुएशन से निपटने राज्य पुलिस एवं NSG की तैयारी का अभ्यास करना है। इस अभ्यास में मुंबई एवं दिल्ली के 150 से अधिक NSG ब्लैक कैट कमांडो हिस्सा ले रहे हैं। राज्य की ओर से रायपुर पुलिस के 200 से अधिक अधिकारी एवं जवान तथा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की दो टीम हिस्सा के रही है। आज न्यू सर्किट हॉउस में अभ्यास किया गया एवं वर्तमान में मंत्रालय भवन में अभ्यास जारी है।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button