सक्ती (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विगत दिवस 29 अगस्त को सामुदायिक भवन सक्ती में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसी क्रम में 30 अगस्त को नंदेली भाठा मैदान सक्ती में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल गतिविधियों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज रविवार को “सनडेज ऑन साइकल” कार्यक्रम के तहत सक्ती बाजार चौक से सेजेस सक्ती तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और खेलों के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल और फिटनेस गतिविधियों में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना और लोगों को खेलों के प्रति जागरूक बनाना है। साइकिल रैली में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, खेल अधिकारी हरि पटेल, शिक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी सहित विभिन्न विद्यालयों के पीटीआई, खेल प्रशिक्षक, छात्र छात्राएं आदि शामिल हुवे।