कोरबा (ट्रैक सिटी)/ खेल प्रतिभाओं के लिए पहचाने जाने वाले कोरबा जिले ने एक बार फिर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। बालकों नगर क्षेत्र की 17 वर्षीय होनहार खिलाड़ी छवि तिवारी का चयन 17 वर्ष आयु वर्ग बालिका वर्ग की राज्य बास्केटबॉल टीम में हुआ है। यह टीम 11 से 15 जनवरी तक राजनांदगांव में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी।
छवि तिवारी के इस चयन से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे बालकों नगर और कोरबा जिले में हर्ष और गर्व का माहौल है। छवि एमजीएम स्कूल, बालको की कक्षा 11वीं बायो ग्रुप की छात्रा हैं और पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। बताया जाता है कि बचपन से ही उनकी रुचि बास्केटबॉल खेल में रही है और उन्होंने कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास तथा अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। छवि के पिता ओम प्रकाश तिवारी, बालको संयंत्र में कर्मचारी हैं, जबकि माता श्रीमती दीपज्योति तिवारी गृहणी हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद परिवार ने हमेशा बेटी की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग दिया। माता-पिता के प्रोत्साहन और निरंतर मार्गदर्शन ने छवि के आत्मविश्वास को मजबूत किया है।
छवि की इस सफलता में कोच हिरवस साहू (खेल एकेडमी, कोरबा) का विशेष योगदान रहा है, जिनके प्रशिक्षण में रहकर उन्होंने अपनी खेल तकनीक, फिटनेस और टीम भावना को निखारा। कोच साहू ने बताया कि छवि एक अनुशासित, मेहनती और सीखने की ललक रखने वाली खिलाड़ी हैं, जिनमें आगे और बेहतर प्रदर्शन की अपार संभावनाएं हैं।
छवि के राज्य टीम में चयन पर जिला बास्केटबॉल संघ कोरबा के सभी पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले व राज्य का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में छवि तिवारी से जिले को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। उनका चयन कोरबा की युवा खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आया है और यह साबित करता है कि लगन, मेहनत और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

