Korba

राष्ट्रीय सेवा योजना का जन जागरण अभियान ” एक थाली तिरंगे (पोषण )वाली”

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ राष्ट्रीय सेवा योजना की गोद लिए ग्राम कोरकोमा के आंगनबाड़ी मे तिरंगा थाली के माध्यम से पोषण युक्त आहार की जानकारी दी गई और बताया गया कि दाल चावल के साथ साथ हरी सब्जियों का सेवन स्वस्थ शरीर के लिए अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका कुमारी ऋचा स्वर्णकार जी द्वारा किया गया जिनका मार्गदर्शन रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी अजय पटेल जी एवं महिला कार्यक्रम अधिकारी मधु कंवर जी के साथ पूर्व कार्यक्रम अधिकारी बी. एल.साय जी के निर्देशन में संपन्न हुआ।आंगन बाड़ी कार्य कर्ता विमला राठिया व सहायिका जी के साथ साथ बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित हुए।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button