कोरबा (ट्रैक सिटी) जिले की सड़क एक बार फिर सड़क हादसे में लहूलुहान हो गई है, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक टीपर वाहन ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया है।
घटना बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत लालघाट मार्ग की बताई जा रही है जहां एक बाइक में तीन लोग सवार होकर जा रहे थे, इस बीच बालू से भरे टीपर वाहन क्रमांक CG 11 BM 3378 से उनकी टक्कर हो गई, जिसमें दो युवकों की मृत्यु हो गई है वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक में सवार तीनों युवक एचएफ डीलक्स बाइक में सवार होकर जा रहे थे तभी टीपर वाहन से टक्कर हुई और नियंत्रण खोकर वह भारी वाहन के पहियों के नीचे आ गए। घटना में तीनों युवक लहूलुहान हो गए है, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें बालको पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया , जहां अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।
गौरतलब है कि लालघाट वार्ड का मार्ग वैसे ही छोटा है उस पर भारी वाहन बिना रोकटोक के फर्राटा भर रहे है । यातयात विभाग मूक दर्शक बन उगाही में लगा हुआ है ।
बिना नंबर के दौड़ते हैं ट्रैक्टर और टीपर वाहन
कोरबा जिले में दुर्घटना का या पहला मामला नहीं है आए दिन सड़क हादसों में लोग जान गवा रहे हैं। ट्रैक्टर और टीपन वाहन जो रेत परिवहन में लगे हुए हैं उसकी चपेट में जाकर आए दिन लोगों की मौत हो रही है, यातायात और परिवहन विभाग द्वारा दो पहिया चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर उनसे चालानी कार्रवाई की जाती है लेकिन ट्रैक्टर और टीपर वाहन मालिकों पर उनकी विशेष कृपा दृष्टि बनी हुई है, जो बिना नंबर लिखें वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। कई मामलों में देखा गया है कि वाहनों पर नंबर ना लिखे होने के कारण दुर्घटना करने वाले वाहन घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भाग जाते हैं और पकड़ में नहीं आते।