कोरबा (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ की मेजबानी में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी 2026 में कोरबा जिले के स्काउट्स एवं गाइड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जिले की पहचान मजबूत की। जम्बूरी स्थल पर कोरबा कंटिजेंट द्वारा निर्मित चिमनीनुमा जिला गेट दर्शकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा।
बालोद के दुधली में हुआ राष्ट्रीय आयोजन
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में यह भव्य जम्बूरी 9 से 13 जनवरी 2026 तक जिला बालोद के दुधली में आयोजित की गई। कार्यक्रम में देश के 36 राज्यों से करीब 15 हजार सीनियर स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, लीडर्स, राज्य एवं राष्ट्रीय मुख्यालय के पदाधिकारी तथा स्टाफ शामिल हुए। साथ ही पड़ोसी देश श्रीलंका से भी रोवर्स और रेंजर्स ने भागीदारी की।
युवा शक्ति से राष्ट्र निर्माण थीम
“युवा शक्ति से राष्ट्र निर्माण” थीम पर आधारित जम्बूरी में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए और युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। सांस्कृतिक आदान–प्रदान कार्यक्रमों, एथनिक फैशन शो और ट्रायबल कार्निवाल ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
यूथ पार्लियामेंट और सांस्कृतिक प्रदर्शनी
जम्बूरी के दौरान आयोजित यूथ पार्लियामेंट में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस सत्र में रोवर्स और रेंजर्स ने संसद सदस्य की भूमिका निभाई। वहीं प्रदर्शनी के माध्यम से देशभर की कला, संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
कोरबा की ऊर्जा शक्ति का प्रतीक बना गेट
कोरबा कंटिजेंट के रोवर सेक्शन द्वारा तैयार किया गया चिमनीनुमा गेट, जिसमें धुएं और रात्रिकालीन लाइटिंग की विशेष व्यवस्था थी, कोरबा की विद्युत उत्पादन क्षमता का प्रतीक रहा। वहीं रेंजर सेक्शन ने वन्य प्राणी आधारित गेट बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
200 से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता
जम्बूरी में कोरबा जिले से 200 से अधिक सीनियर स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स एवं लीडर्स ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने कैम्प क्राफ्ट, मार्च पास्ट, बैंड डिस्प्ले, कैम्प फायर, लोक नृत्य, चलित झांकी, एडवेंचर एक्टिविटी, फूड प्लाजा, कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और फन गेम्स सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय सहभागिता की।

नेतृत्व टीम
कोरबा जिला दल का नेतृत्व जिला प्रभारी प्रीतमलाल राजवाड़े एवं आशालता कौशिक ने किया। सहायक जिला प्रभारी राजीव कुमार साहू और शशिकला सोनी ने भी आयोजन में अहम भूमिका निभाई।

