अपराध क्र. 125/1993 अप.क्र. 324,34 भादवि के अपराध क्र. 118/1997 धारा 294,506,451,323,324,34 भादवि
आरोपी का नाम:- देवलाल सिदार पिता छोटकन सिदार साकिन बाजार पारा सक्ती, थाना सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.)
सक्ती (ट्रैक सिटी)/ थाना सक्ती पुलिस की कार्यवाही मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिलें में अवैध शराब, जुआ, सटट्ा गांजा बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार सक्ती पुलिस के द्वारा गांव-गांव में जन चैपाल, ग्राम विश्वास यात्रा एवं लम्बे वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों की पता तलाश कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक सक्ती प्रफुल्ल ठाकुर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शक्ति हरीश यादव (रापुसे) दिये गये निर्देशों के पालन में माननीय जे एम एफ सी न्यायालय सक्ती के प्रकरण में लगभग 27 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वांरटी देवलाल सिदार पिता छोटकन सिदार साकिन बाजार पारा सक्ती, थाना सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.) को आज दिनंाक 17.11.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में सउनि एंथोनी एक्का, आरक्षक पवन शुक्ला एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

