कोरबा

लेवल अप एमएमए अकैडमी कोरबा के खिलाड़ी राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में दिखाएंगे दम।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले की अग्रणी मार्शल आर्ट्स संस्था लेवल अप एमएमए अकैडमी, कोरबा के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगामी राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। यह प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 30 जनवरी से 1 फरवरी तक बहतराई स्टेडियम, बिलासपुर में आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश भर से सैकड़ों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

लेवल अप एमएमए एकेडमी सिटी सेंटर मॉल कोरबा, निहारिका और बालको सतनाम भवन अकादमी के खिलाड़ियों ने पिछले कई सप्ताहों से नियमित प्रशिक्षण, फिटनेस ड्रिल्स, तकनीकी अभ्यास एवं स्पैरिंग सेशन के माध्यम से कड़ी मेहनत की है। खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर विशेष उत्साह एवं आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है। टीम का लक्ष्य राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक अर्जित कर कोरबा जिले एवं अपनी अकादमी का नाम रोशन करना है।

बालक वर्ग:

अक्षत पांडेय, अक्षत साहू, स्वास्तिक जायसवाल, सौरभ महंत, शाश्वत पावाल, विवान जायसवाल

बालिका वर्ग:

श्रीजा सिंह, आर्या गौरी सिंह, सृष्टि गुप्ता, प्रिया गेंडले, पावनी साहू, भूमिका जगत, एकता पटेल, नित्या, वी. संभवी, गोल्डी अग्रवाल, शिवांगी जायसवाल, मेघा टेकाम, रितु राठिया, काजल कंवर, वंशिका कंवर, मानवी चंद्रा, अद्वितीय गुप्ता, मिया फ्रांसिस अलापट्ट, कुहू रहांडले

पूमसे (बालिका वर्ग):

नित्या, आर्या गौरी सिंह, पावनी साहू, श्रीजा सिंह उपरोक्त सभी खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय चयन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी जगह सुनिश्चित की है।

टीम के साथ अनुभवी कोच स्नेहा बंजारे एवं कोच देवाशीष कश्यप खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। दोनों कोचों ने बताया कि खिलाड़ी तकनीकी रूप से सशक्त हैं और इस बार बेहतर परिणाम की पूरी उम्मीद है।

संघ के अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “लेवल अप एमएमए अकैडमी का उद्देश्य केवल खेल सिखाना नहीं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं आत्मरक्षा की भावना विकसित करना है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी टीम राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोरबा का गौरव बढ़ाएगी।”

गौरतलब है कि लेवल अप एमएमए अकैडमी लगातार जिले में मार्शल आर्ट्स एवं ताइक्वांडो को बढ़ावा देते हुए अनेक खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा रही है, जिससे जिले में खेलों के प्रति जागरूकता एवं उत्साह निरंतर बढ़ रहा है।

इस अवसर पर जिला संघ के पदाधिकारी एवं लेवल अप एमएमए अकैडमी के डायरेक्टर एनआईएस कोच प्रेमराज बंजारे, ईशा सोनवानी, आयुष निराला, किरण कुमार, दुर्गेश साहू, कविता सोनी, रानी मरकाम, वैभव जायसवाल एवं यश खरे ने भी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button