सक्ती

“लैंगिक उत्पीड़न विषय” पर जिला स्तरीय कार्यशाला हुआ आयोजित

विषय विशेषज्ञ ने कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के विषय में दी सारगर्भित जानकारी

 

सक्ती, ट्रैक सिटी । महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा 04 मार्च को जिला स्तरीय महिलाओं के कार्य स्थल पर “लैंगिक उत्पीड़न विषय” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ श्रीमती अनुपमा कंवर, संरक्षण अधिकारी नवा विहान (जांजगीर चांपा) के द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के विषय में बताया गया, जिसमें उनके द्वारा किस प्रकार इस विषय पर कानून बना और उसे लागु किया गया, उसके संबंध में विस्तृत सारगर्भित बातें बताई गई। साथ ही बताया गया कि हिंसा केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक, आर्थिक व समाजिक रूप से भी होती हैं।
इसके तहत किसी भी प्रकार से प्रताडित महिला अपने कार्यालय में बनी आंतरिक समिति के पास शिकायत दर्ज करा सकती हैं। महिला चाहे किसी भी आयु की हो, जो चाहे नियोजन हो अथवा न हो, लैंगिक उत्पीड़न का कोई कृत्य किये जाने का शिकायत कर सकती हैं। उक्त कार्यक्रम के समापन पर परियोजना अधिकारी श्रीमती श्याम कंवर के द्वारा कार्यक्रम का समापन कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में संबंधित विभाग के विभिन्न महिला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!