मुंगेली

लोकसभा निर्वाचन 2024: मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक सम्पन्न

 

मुंगेली, ट्रैक सिटी/ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार 12 मार्च को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र सोनी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम निर्वाचन की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इस दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यथियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना जरूरी होगा। चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी धार्मिक स्थलों का उपयोग न करें। किसी भी प्रकार की रैली, जुलूस के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
मास्टर ट्रेनर मोहन उपाध्याय ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार का पुतला दहन नहीं करना है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए सी-विजील एवं सुविधा एप जैसे मोबाइल एप बनाए गए है। निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में कुल 2624 ईवीएम मशीन उपलब्ध कराया गया हैं। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 05 लाख 94 हजार 712 है। इस अवसर पर संबधित अधिकारी और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!