गरियाबंद

लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने में गंभीरता पूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ काम करें – कलेक्टर श्री अग्रवाल

शासन की योजनाओं को जिले के अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुँचाएं - कलेक्टर

गरियाबंद/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गत दिवस कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस लेकर शासन की योजनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे। इस संबंध में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि राज्य शासन और भारत सरकार की बहुत सारी योजनाएं जिले में संचालित है। सभी योजनाओं को जिले की अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कोताही न बरते। सभी अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित हो। साथ ही शासकीय दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन की जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने में गंभीरता पूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ काम करें। किसानों एवं आमजनों को अनावश्यक बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। साथ ही अधीनस्थ कार्यालय में भी लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो ऐसी व्यवस्था सुचारू रूप से चले। आर आई, पटवारी की उपलब्धता कार्यालयों के साथ क्षेत्रों में भी हो जिससे लोगों के राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण जल्द हो सके। नामांकन, सीमांकन, बंटवारा आदि के लंबित प्रकरणों का भी तेजी से निराकरण किया जाए। जिससे लोगों को सहूलियत हो। उन्होंने कहा कि किसानों का कार्य समयावधि में पूरा हो यह सुनिश्चित किया जाए। राज्य शासन और भारत सरकार की बहुत सारी योजनाएं संचालित है। सभी योजनाओं को जिले के  अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने की आवश्यकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न हो। हम सब भी लोक सेवक हैं, हम सबका उद्देश्य जनसेवा है। हम सबको जनता की सेवा में तत्पर रहना होगा। जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय पर समय पर उपस्थित हो, यह सुनिश्चित करे। पूरी पारदर्शिता के साथ राज्य सरकार और भारत सरकार की योजना लोगों तक पहुँचे इस ओर अधिकारी ध्यान दे। उन्होंने कहा कि सभी गांव में पेयजल की समुचित आपूर्ति हो, इसके लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता खरीदी का समय आ गया है, शासन द्वारा प्रति मानक बोरा 5500 की दर निर्धारित की गई है। यह ध्यान रखें कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को समय पर पारिश्रमिक भुगतान तथा उनके उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के कार्य ठीक से चलें और समय पर भुगतान हो। मजदूरी के लिए मजदूरों को भटकना न पड़े। जितने भी स्वीकृत कार्य है, समय पर कार्य प्रारंभ हो और पूरा हो यह भी सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवास को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। राशन कार्ड के नवीनीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए एवं राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न का समय पर वितरण सुनिश्चित करे। महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना की राशि किसानों को भुगतान की गई है। राशि के आहरण में हितग्राहियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका ध्यान रखे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!