Korba

वन विभाग ने बाघों की ट्रेकिंग के लिए चैतुरगढ़ व आसपास के क्षेत्र के जंगलों में लगाया कैमरा।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के वन परिक्षेत्र पाली के जंगलों में मौजूद बाघों की ट्रेकिंग के लिए वन विभाग ने चैतुरगढ़ व आसपास के क्षेत्र के जंगलों में 6 कैमरा लगाया गया है। अब ट्रेकिंग कैमरे के जरिए इसका पता लगाया जाएगा। हालाकि अब तक इस क्षेत्र में मौजुद बाघो की पुष्टि नही हो सकी है। ज्ञात रहे विगत दिनों कुछ ग्रामीणों ने कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पाली वन मंडल के सपलवा क्षेत्र में चार बाघों को सडक पार करते समय रात में देखे जाने का दावा किया था। दावा करने के साथ ही इसका एक वीडियो भी सोशल मिडिया में वायरल किया था।

वायरल वीडियो में एक शावक सहित चार बाघो को सडक पार करते हुए दिखाया गया था। पाली परिक्षेत्र के जंगल में बाघों के वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया और इसकी पुष्टि के लिए पहले विभाग द्वारा सर्वे कराया गया। फिर भी कोई हलचल नही मिलने पर अब बाघों की ट्रेकिंग के लिए वन विभाग ने 6 कैमरा चैतुरगढ़ व आसपास के जंगलो में स्थापित किया है। विभाग कैमरे के जरिए बाघों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले भी चैतुरगढ़ क्षेत्र में कई बार बाघों को विचरण करते हुए देखा गया है। इनके द्वारा जानवरों का शिकार किए जाने की भी बात सामने आयी है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button