कोरबा

वार्ड क्र. 32 डिंगापुर में जनसंपर्क भ्रमण पर पहुंचे महापौर

महापौर मद से चबूतरा निर्माण कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश, बस्तीवासियों ने सामुदायिक भवन निर्माण का किया आग्रह

कोरबा,22 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को निगम के वार्ड क्र. 32 डिंगापुर बस्ती में जनसंपर्क भ्रमण किया, वहाँ के निवासियों से भेंट की, उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं को जाना तथा महापौर मद से बस्ती में निर्मित होने जा रहे दो चबूतरों के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर बस्तीवासियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का आग्रह भी किया।
महापौर राजकिशेर प्रसाद नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 32 डिंगापुर बस्ती विस्तार बस्ती में अधिकारियों के साथ पहुंचकर वहॉं के नागरिकों से भेंट मुलाकात की, उनकी समस्याओं व विकास संबंधी आवश्यकताओं पर चर्चा की। बस्तीवासियों ने महापौर श्री प्रसाद को बताया कि बस्ती में कोई सामुदायिक भवन न होने के कारण वे अपने सार्वजनिक, सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सुचारू रूप से नहीं कर पाते तथा एक सार्वजनिक भवन न होने की समस्या बरकरार है, उन्होने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण कराए जाने का आग्रह भी किया। महापौर श्री प्रसाद ने बस्तीवासियों द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु बताए गए स्थल का अवलोकन किया तथा बस्तीवासियों की भावनाओं एवं उनकी इस आवश्यकता की जानकारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष प्रस्तुत करने व सर्वसुविधायुक्त सार्वजनिक भवन निर्माण किए जाने की बात कही। वार्ड क्र. 32 डिंगापुर बस्ती विस्तार इसी वार्ड मेंं संस्कार भारती के पास आदि स्थलों पर महापौर मद से पांच-पांच लाख रूपये की लागत से 02 चबूतरों का निर्माण किया जाना हैं, महापौर श्री प्रसाद ने चबूतरों के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराए जाने के निर्देश भी अधिकारियों के दिए। इस अवसर पर भ्रमण के दौरान महापौर श्री प्रसाद ने बस्ती की पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!