(ट्रैक सिटी)/ कोरबा-चांपा मार्ग पर वाहन ओवरटेक के विवाद में 6 युवकों ने स्कॉर्पियो वाहन चालक की बेल्ट से सरेआम पिटाई कर दी। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस कथित आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार कुछ युवकों ने सीतामढ़ी मेन रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर के पास गाड़ी को रोक बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। दो बाइक सवार युवकों ने स्कॉर्पियो को रुकवाया और गाड़ी पर बेल्ट से हमला करना शुरू कर दिया। प्रार्थी ने दरवाजा नहीं खोला, लेकिन कुछ लोगों ने जबरदस्ती दरवाजा खोलकर बेल्ट से उसकी पिटाई की। आरोप हैं की वह लगातार विरोध करता रहा, लेकिन युवकों ने उसे गालियां देते हुए बेल्ट से पीटना जारी रखा। घटना के समय कार में उसके परिवार के तीन से चार सदस्य भी मौजूद थे। मारपीट का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मारपीट करने वाले युवक सीतामढ़ी क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस युवकों के घरों और उनके मित्रो से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

