कोरबा (ट्रैक सिटी) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध मेरा युवा भारत ( नेहरू युवा केंद्र ) कोरबा द्वारा युवाओं के लिए विकासखंड स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें पुरुष वर्ग के लिए कबड्डी, गोला फेक, 800 मीटर दौड़ एवं महिला वर्ग के लिए रस्साकसी, गोला फेक, 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कबड्डी एवं में बालको की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं द्वितीय स्थान पर लालघाट की टीम रही । महिलाओं में रस्साकसी में प्रथम स्थान बालको की टीम ने हासिल किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जितेंद्र सिंह राजपूत (संपादक/ट्रैक सिटी) , विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास शर्मा , संध्या शर्मा एवं राजेश पांडे ( वरिष्ठ शिक्षक विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 ) उपस्थित रहे। अजीत शर्मा PTI जैन पब्लिक स्कूल , गोपाल दास महंत PTI मिनी माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्रभात सिंह, महेंद्र चंद्रा, नैतिक ने अंपायर की भूमिका का निर्वहन किया । यह कार्यक्रम दिनेश चंद्र यादव राज्य उपनिदेशक ( मेरा युवा भारत ) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन मेरा युवा भारत कोरबा के एम सेवक नरेंद्र कुमार चंद्रा ने किया
Leave a Reply

