कोरबा

विपक्षी पार्षदों ने वार्डों में व्याप्त समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

कोरबा (ट्रैक सिटी) नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू के नेतृत्व में सभी विपक्षी पार्षदों ने कलेक्टर से मिलकर कोरबा निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए इन समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा है ।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि कोरबा निगम क्षेत्र में जनहित के मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को लेकर निगम गंभीर नहीं है । पक्षपात पूर्ण रवैय्या अपनाया जा रहा है । विपक्षी पार्षदां के वार्ड में भेदभाव किया जा रहा है। विपक्षी पार्षदों ने बताया कि कोरबावासी बिजली की समस्या से परेशान है। हल्की हवा चलने मात्र से बिजली बंद कर दिया जाता है । एक प्रकार से अघोषित बिजली कटौती किया जा रहा है । वहीं स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली दर में बढ़ोत्तरी तथा हाफ बिजली बिल योजना बंद करने से बिजली उपभोक्ता परेशान है । बताया गया कि शहर के विभिन्न मार्ग की स्ट्रीट लाईट बंद एवं खराब पड़ा है जिसे सुधारने या बदलने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। निगम क्षेत्र में नियमित व सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रहा है। प्रति सप्ताह कहीं ना कहीं तकनीकी कारण बताकर जल आपूर्ति बाधित कर दिया जा रहा है ।
पत्र में बताया गया है कि निगम क्षेत्र के अनेकों सड़कें जर्जर हाल में है । छोटे बड़े गड्ढे के कारण राहगीर परेशान है । निगम के 67 वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है । जिस दिन अधिकारी सफाई व्यवस्था का जायजा लेने जिस वार्ड में जाते हैं सिर्फ वहीं वहीं सफाई कराया जाता है ।
वार्ड क्र. 38 चेकपोस्ट ढेंगुरनाला मुख्य मार्ग पर कचरा डंप किया जा रहा है जिससे राहगीरों एवं वार्डवासियों मे रोष व्याप्त है ।

नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कहा कि महापौर ने साधारण सभा में घोषणा करते हुए कहा था कि निगम क्षेत्र में किसी के भी निधन होने पर अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त लकड़ी प्रदान किया जावेगा । उक्त घोषणा के चार माह हो गये अभी तक इस पर अमल नहीं किया।

इस अवसर पार्षद मुकेश राठौर, उप नेता प्रतिपक्ष डॉ.राम गोपाल कुर्रे, नारायण कुर्रे, प्रेमलता अविनाश बंजारे, बद्रीकिरण, रवि चंदेल, पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी, प्रदीप जायसवाल, पालुराम साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, बुद्धेश्वर चौहान आदि उपस्थित थे।

 

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button