Korba

वेल्डिंग कार्य करते समय किसान आया करंट की चपेट में हुई मौत।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। हल जोतने वाली नागर में वेल्डिंग करते समय किसान करंट की चपेट में आ गया, आनन फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना कोतबा चौकी क्षेत्र की है। जहां कोतबा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 सुकबासु पारा में जयलाल पैंकरा अपने घर पर खेत में हल जोतने वाले नागर में वेल्डिंग कर रहा था।वेल्डिंग करने वाली मशीन में तार खुला होने की वजह से उसमें करेंट आ गया। जयलाल करेंट की चपेट में आए गए। तब उसकी बेटी कुसम ने बोर्ड से तार निकाला। इससे वेल्डिंग मशीन में प्रवाहित करंट बंद हो गया। इसके बाद घायल जयलाल पैंकरा को लेकर कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। डॉक्टरों ने जयलाल परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। कोतबा चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button