कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा के टीपी नगर स्थित एक शराब दुकान में पॉकेटमारी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया। भीड़ का फायदा उठाकर वह लोगों के पैसे चुरा रहा था। गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि यह गिरोह लंबे समय से भीड़भाड़ वाली जगहों पर पॉकेटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
वे शराब दुकान पर भीड़ बढ़ने का इंतजार करते और फिर उसमें शामिल होकर लोगों के पैसे चुराते थे। जिसमें एक पकड़ा गया और तीन भाग निकले। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अजय कुमार बताया, जो सीतामढ़ी के शनि मंदिर के पास का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह बैंड पार्टी में काम करता है और अपने दोस्तों के साथ यहां आया था, जो घटना के बाद फरार हो गए।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर चौकी ले गई और उससे पूछताछ शुरू की। जिन लोगों के साथ पॉकेटमारी हुई थी, उन्हें भी चौकी बुलाया गया है।
शराब दुकान के बाहर पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि युवक से पूछताछ जारी है और उसके फरार साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। टीपी नगर स्थित इस शराब दुकान के बाहर इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। यहां अक्सर शराब दुकान बंद होने के बाद भी मदिरा प्रेमी पहुंचते हैं और शराब देने का दबाव बनाते हैं, जिसके चलते कई बार विवाद और मारपीट की स्थिति बन जाती है।

