कोरबा

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, 22 वाहन जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा पुलिस द्वारा आगामी क्रिसमस एवं नव वर्ष त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले में विशेष सतर्कता एवं सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उनके निर्देशों के परिपालन में कोरबा पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज गति, बिना हेलमेट एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

कोरबा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 24.12.2025 को कोरबा जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 22 वाहन चालकों को पकड़कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।

*📌कोरबा पुलिस की नागरिकों से अपील व सुझाव:*

▪️क्रिसमस एवं नववर्ष का उत्सव सुरक्षित, संयमित एवं जिम्मेदारी के साथ मनाएं।

▪️शराब पीकर वाहन न चलाएं, यह आपके और दूसरों के जीवन के लिए घातक हो सकता है।

▪️दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य पहनें एवं चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

▪️तेज गति, लापरवाही व खतरनाक ड्राइविंग से बचें।

▪️देर रात यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करें एवं पुलिस का सहयोग करें।

*कोरबा पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।*

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button