कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले में 10 दिसंबर 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। यह अवकाश शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के सम्मान में घोषित किया गया है।
जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में यह स्थानीय अवकाश प्रभावी रहेगा। कलेक्टर ने आदेश में स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल कोरबा जिले के लिए मान्य होगा।
उल्लेखनीय है कि शहीद वीर नारायण सिंह कोरबा और पूरे छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा माने जाते हैं। उनके बलिदान दिवस पर हर वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। प्रशासन ने इस ऐतिहासिक दिवस के सम्मान में स्थानीय अवकाश देकर उन्हें नमन किया है।

