सक्ती

शासकीय अस्पताल में घुसकर कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल।

 

सक्ती/ट्रैक सिटी : प्रार्थिया श्रीमति अर्चना तिवारी साकिन शासकीय अस्पताल सक्ती की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.07.2025 को स्वास्थ्य विभाग का राष्ट्रीय स्वास्थय कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी सक्ती में हो रही थी, जिसमें स्वास्थ विभाग के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे। उसी दरम्यान अनुराग निर्मलकर (मोंटू) निवासी वार्ड क्र 05 पुरेन्हा तालाब के पास सक्ती का शराब के नशे में बैठक कक्ष में जबरजस्ती अंदर घुस आया, जिसे मना करने के बावजूद भी वह बैठक स्थल पर आकर मुझे बीएमओ का नंबर दो और मुझे अभी नौकरी पर लगाओं वरना में तुम सबको जान से मार दूंगा की धमकी देते हुये मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करने लगा जिसको वहां उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मना करने पर भी नही माना तब गोपाल सागर ने उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। कुछ देर बाद अनुराग निर्मलकर शराब के नशे में दरवाजा को धक्का देकर मीटींग वाले कमरे में आ गया और पुनः अश्लील मां बहन की गाली गलौच करने जान से मारने की धमकी देने लगा जिसके कारण विभाग की बैठक बाधित हुई तथा हमारे द्वारा किये जा रहे शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ। कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पु) सक्ती के मार्गदर्शन में फरार आरोपी अनुराग निर्मलकर उर्फ मोंटू की पता तलाश की जा रही थी जो अपने सकुनत से लगातार फरार था जो आज दिनांक 29.07.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अनुराग निर्मलकर उर्फ मोंटू अपने सकुनत पर आया हुआ है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रकरण में आरोपी अनुराग निर्मलकर उर्फ मोंटू से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया तथा विवेचना पर से अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी अनुराग निर्मलकर उर्फ मोंटू पिता जितेन्द्र निर्मलकर उम्र 31 वर्ष साकीन वार्ड क्र. 05 पुरेन्हा तालाब के पास सक्ती को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में प्र.आर.उमेश साहू, आरक्षक प्रमोद खाखा, बृजमोहन नेताम तथा जोगेश राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button