कोरबा

शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में science club के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

प्राथमिक चिकित्सा के बारे में दी गई जानकारी

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज। दिनाँक 05.11.2022 को शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में science club के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्राओं को JIFSA की ओर से “FIRST AID” के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एंव सरस्वती वंदना से हुआ । अतिथियों का स्वागत प्राणीशास्त्र की सहायक प्रध्यापक श्रीमती अमिता सक्सेना एंव रसायनशास्त्र की डॉ. श्रेणी दिवाकर ने बैच लगाकर पुष्पगुच्छ से किया। प्रो. ए. के. केशरवानी, विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र ने अपने स्वागत उदबोधन में प्राथमिक चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी हम सभी के लिए आवश्यक है। कभी भी कोई घटना घटने पर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देकर अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है। कार्यशाला की विशिष्ट अतिथि समाजशास्त्र विभाग कि विभागाध्यक्ष डॉ. तारा शर्मा ने कहा कि छात्राएँ इस कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान को किसी भी आपातकालीन स्थिति में उपयोग कर किसी की जान भी बचा सकती है। महाविद्यालय के युथ रेड क्रास सोसायटी के संयोजक प्रकाश साहु ने बताया की हम सभी को सामाजिक एंव व्यक्तिगत जीवन में कभी न कभी प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता होती ही है और आशा करता हुँ कि आज के कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान छात्राओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी । कार्यशाला के मुख्य वक्ता बसंत बरेठ, JIFSA कोरवा के ट्रेनर ने छात्राओं को प्रायोगिक रूप से प्राथमिक चिकित्सा के बारे में पुतले (DUMMY) की सहायता से प्रदर्शित किया। लगभग 180 छात्राओं ने कार्यशाला से लाभान्वित हुई। कार्यक्र म अंत में आभार प्रदर्शन भौतिकशास्त्र के सहायक प्राध्यापक श्री भागवत प्रसाद पटेल ने किया ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!