गरियाबंद

शासन के विभिन्न योजनाओं से शहरी क्षेत्रों के आमजनों को किया गया लाभान्वित

गरियाबंद (ट्रैक सिटी) / शासन के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण शिविर का आयोजन कल मंगलवार को वार्ड क्रमांक – 08 डाक बंगला एवं सुभाष वार्ड में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके सहित पार्षदगण उपस्थित थे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण शिविर में विभिन्न जनहित से संबंधित योजनाओं का स्टॉल लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग द्वारा जनहित योजनाओं की जानकारी नगर के लोगों को दी गई। शिविर के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं ने महतारी वंदन योजना का आवेदन किया। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागीय स्टॉल लगाया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान कार्ड योजना, ’’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ एवं मुद्रा लोन योजना सहित विभिन्न विभागीय स्टॉलों के माध्यम से जनहित कारी योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किया गया। शिविर के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उपचार एवं दवाई वितरण भी किया गया जिसमें गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

 

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!