NEWS

श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाना हम सभी का सौभाग्य: श्रद्धालुगण

तीर्थयात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त

 

जांजगीर-चांपा/ भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम जाना हम सभी का सौभाग्य है, बरसों पूराना हमारा यह सपना आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूरा कर रहे हैं। श्री रामलला दर्शन हेतु अयोध्या के लिए प्रस्थान करने के पूर्व श्रद्धालुओं ने कहा कि इस योजना के तहत हम श्रद्धालुओं को भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या जाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
श्री रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर के रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन आज जिले के 187 राम भक्तों की टोली एवं 05 एस्कॉर्ट ऑफिसर को लेकर रवाना हुई। इस अवसर पर आज खोखरा चौक जांजगीर में विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास नारायण कश्यप, पूर्व नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित जनप्रतिनिधियों ने राम भक्तों को जांजगीर से रेलवे स्टेशन बिलासपुर तक ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम के जयकारों से भक्तीमय माहौल का निर्माण कर यात्रा को रोचक एवं उत्साहपूर्ण बना दिया। छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए ग्राम सरखों के शिवप्रसाद राठौर ने कहा कि यह उनके लिए बहुत सौभाग्य का बात है कि वे आज इस योजना के माध्यम से अयोध्या जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके गांव से बड़ी संख्या में लोगों ने अयोध्या जाने हेतु आवेदन किया है, जिसमें उनका चयन अयोध्या जाने के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार उन्हें भगवान के घर का दर्शन करा रही है, जिससे वे बहुत खुश हैं। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ श्रीमती प्रीति देवी सिंह, जिला पंचायत सदस्य लखन लाल देवांगन, नगर पालिका उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, उप संचालक पंचायत अभिमन्यू साहू, उप संचालक समाज कल्याण विभाग टी पी भावे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button