रायपुर

संगठन सृजन से कार्यकर्ताओं में उत्साह – दीपक बैज

 

रायपुर (ट्रैक सिटी) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि कांग्रेस में संगठन की मजबूती और संगठन के विस्तार का कार्यक्रम संगठन सृजन पूरे प्रदेश में चल रहा। लगभग सभी जिलों में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक आ चुके है। कुछ एक दो दिन में आयेंगे। संगठन सृजन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है। सभी जिलों में बढ़ चढ़ कर लोग दावेदारी भी कर रहे और लोग अपनी राय भी दे रहे ।यह कांग्रेस के अंदर का लोकतंत्र है जो किसी अन्य दल में देखने को नहीं मिलेगा ।

प्रदेश नकली दवाओं का गढ़ बन गया है

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश में नकली और अमानक दवाएं धड़ल्ले से बिक रही है। लगभग आधा दर्जन से अधिक मेडिकल कालेजों और जिला अस्पतालों में अमानक दवाएं मिली है। देश भर में कफ सिरफ की गड़बड़ियों से भी सरकार सचेत नहीं हुई है। केवल एक आदेश निकाल दिया गया कि प्रदेश में 2साल से कम के बच्चों को कफ सिरफ नहीं दिया जाएगा। लेकिन अमानक कफ सिर्फ की गुणवत्ता जांचने बाजार में उसकी उपलब्धता रोकने कोई कार्यवाही छापेमारी नहीं की गई।

सरकार 32 लाख उपभोक्ताओं का राशन कार्ड निरस्त करने का षड्यंत्र कर रही

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार नवंबर माह से 32 लाख उपभोक्ताओं को राशन नहीं देगी। यह सरकार का गलत कदम है सरकार नहीं चाहती कि सभी को राशन देना पड़े इसलिए केवायसी का बहाना किया जा रहा। सरकार बनने के बाद सभी राशन कार्ड नए सिरे से बनाए गए थे उनमें मुख्यमंत्री अपनी फोटो छपवाए थे जब दो डेढ़ साल पहले राशन कार्ड बनाए गए बनाते समय भी आधार कार्ड लिया गया था फिर उनको अचानक क्यों रद्द किया जा रहा है।

युवाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दुर्ग कोंदुल ब्लाक के 163 स्कूलो के मरम्मत कार्य मे हुई भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की मांग को लेकर युवाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन करना भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार की चरम पार करने को प्रदर्शित करता है। दुर्ग कोंदुल ब्लाक में 163 स्कूलों के मरम्मत कार्य के लिए 6 करोड़ 63 लाख रुपया स्वीकृत किया गया था लेकिन स्कूलों का मरमरत कार्य पूर्ण नही हुआ और अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ साठगांठ कर 100 प्रतिशत भुगतान कर दिया। जिसके खिलाफ युवा आक्रोशित है वो इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

सभी किसानों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाय, 1 नवंबर से खरीदी शुरू हो

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार के तरफ से बयान आया है कि अभी तक 21 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जबकि पिछले साल लगभग 27 लाख किसानों ने धान बेचा था। मतलब अभी तक 6 लाख से अधिक किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। एग्री स्टेक पंजीयन में आ रही परेशानी के कारण किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। हमारी मांग है कि पूरे अक्टूबर माह तक पंजीयन कराया जाय जिनका एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन नहीं हो पा रहा उनका सोसायटी के माध्यम से पंजीयन कराया जाय।

कांग्रेस पार्टी मांग करती है

1. धान खरीदी 1 नवंबर से की जाय।
2. 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी हो।
3. धान की कीमत 3100+117+69 कुल 3286 रू. का भुगतान करने का भी घोषणा किया जाए।
4. 2024-25 में किए गए एमएसपी में वृद्धि 117 तथा 2025-26 में किए गए एमएसपी में वृद्धि 69 को जोड़कर कुल 3286 रुपए प्रति क्विंटल होता है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button