कोरबा

संभागीय स्तरीय विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता मिलेट्स कप 2023 का हुआ समापन।

कोरबा ,ट्रैक सिटी न्यूज़। संभागीय स्तरीय विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता कृषि विभाग संभाग बिलासपुर द्वारा मिलेट्स कप 2023 कोरबा के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 1 एवं 2 अप्रैल को आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, कैरम,चैस और क्रिकेट में बिलासपुर संभाग के सभी जिलों से कृषि विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों ने भाग लिया। रविवार को समापन समारोह के मौके पर कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष गणराज सिंह कंवर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । प्रतियोगिता के शामिल विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मिलेट्स कप प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों ने उप संचालक कृषि संजय अनंत सहित कोरबा के कृषि विभाग में पदस्थ सभी अधिकारीयों- कर्मचारीयों को बधाइयां दी व प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

 

 

मिलेट्स कप में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जेडीए बिलासपुर वर्सेस डीडीए जीपीएम के मध्य खेला गया जिसमें जीडीए बिलासपुर विजेता रही।

गोधन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच डायरेक्टर इलेवन वर्सेस डीडीए सारंगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें डायरेक्टर इलेवन की टीम विजई रही।

 बैडमिंटन –  पुरुष वर्ग – विजेता / संजय पटेल ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कार्यालय उपसंचालक कोरबा, उपविजेता पवन कुर्रे, बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा।

बैडमिंटन, पुरुष वर्ग डबल –  विजेता/ कौशल सिंह, सहायक ग्रेड 2 कार्यालय उपसंचालक सूरजपुर ,सत्येंद्र बघेल, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कार्यालय उपसंचालक कृषि सूरजपुर, उपविजेता चित्रांगद ठाकुर, सहायक संचालक कृषि संचनालय कृषि रायपुर, हर्ष मिश्रा, व. कृषि विकास अधिकारी संचनालय रायपुर।

कैरम, पुरुष वर्ग –  विजेता / घनश्याम सिंह मरकाम, कृषि विकास अधिकारी कार्यालय उपसंचालक कृषि कोरबा, उपविजेता मनोज कुर्रे, भृत्य कार्यालय व.कृषि विकास अधिकारी मालखरौदा जिला शक्ति।

कैरम, महिला वर्ग – विजेता / श्रीमती गुलशन राठौर, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कार्यालय व.कृषि विकास अधिकारी पाली जिला कोरबा, उपविजेता श्रीमती रानू बहाल ,भृत्य कार्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी कोरबा।

चैस ,पुरुष वर्ग -विजेता / पवन उरांव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय उपसंचालक कृषि जांजगीर, उपविजेता  ओम प्रकाश, बीटीएम कार्यालय उपसंचालक कृषि रायगढ़।

चैस ,महिला वर्ग- विजेता/ भारती डिक्सेना ,ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कार्यालय उपसंचालक कृषि जिला कोरबा, उपविजेता मंजूषा कुजूर, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कार्यालय उपसंचालक कोरबा ।

बैडमिंटन ,महिला डबल- विजेता/ साध्वी वर्मा ,ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कोरबा, भारती डिक्सेना, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कोरबा, उपविजेता अभिलाषा वाणी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कोरबा, दीपवंती मिरचंड, सहायक ग्रेड 3 कोरबा

बैडमिंटन ,महिला वर्ग सिंगल – विजेता / पी.वी.नेटी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी जिला कोरबा ,उपविजेता- साक्षी वर्मा, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!