कोरबा

संवेदना परिवार ने वनांचल क्षेत्र पहुंचकर ग्रामीणों को किया दैनिक सामानों का वितरण

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही संवेदना की टीम वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच पहुंचकर अक्सर मदद करती आई है। रोटी-कपड़ा और मकान सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद करते आदिवासियों तक संवेदना बीच-बीच में पहुंचती है।
इसी कड़ी में संवेदना परिवार ने लबेद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम वीरगांव जाकर वहां के कोरवा जनजाति परिवारों का क्षमतानुसार सहयोग किया। वहां के लोगो ने संवेदना परिवार के सदस्यो का स्वागत किया और दृष्टिहीन रामेश्वर के द्वारा स्वागत गीत गाया। उसके बाद संवेदना परिवार के संस्थापक एवं अध्यक्ष ने गांव वालो को सफाई और स्वास्थ्य की जानकारी दी। यहा के छोटे बच्चों को चप्पल, कपड़े, मंकी टोपी, मोज़े एवं टोस्ट, ब्रेड, बिस्किट, मिक्चर दिए। महिलाओं को चप्पल, मोज़े, कम्बल, साड़ी, क्रीम, तेल साबुन दिया गया। पुरुषों को भी कम्बल, कपड़े, मोज़े और कान पट्टी के साथ दैनिक उपयोग का सामान दिया गया।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!