सक्ती

सक्ती जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी विभागो के अधिकारियो की ली प्रथम समीक्षा बैठक

प्रभारी मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी विभागों के कार्यों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

स्कूलों के बच्चो की संख्या के अनुसार शिक्षकों की व्यवस्था करे सुनिश्चित

सक्ती, ट्रैक सिटी/ महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जिले में कार्यरत सभी विभागो के अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में राजस्व कार्यों को दुरुस्त करने तथा स्कूलों में बच्चो की संख्या के अनुसार शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित अन्य विभिन्न विभागो की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सक्ती जिले में सभी विभागीय अधिकारीयों की पहली समीक्षा बैठक लेते हुए सभी का परिचय भी लिया। प्रभारी मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारीयों को प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने के निर्देश दिए है। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल, अपर कलेक्टर बीरेंद्र कुमार लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर राम, जिला पंचायत परियोजना निदेशक बी पी भरद्वाज, कृष्णकांत चंद्रा, अधिवक्त चितरंजन पटेल, रामनरेश यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी से पूरक पोषण आहार, पोषण पुनर्वास केंद्र, दिशा भ्रमण कार्यक्रम, मातृत्व वंदना योजना, सुकन्या समृधि योजना सहित अन्य विभिन्न विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीयों को पोषण आहार वितरण का नियमित निरिक्षण करने तथा बच्चों और गर्भवती माताओं को उचित पोषण आहार मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या और अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा की मैं किसी भी दिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरिक्षण के लिए पहुँचूँगी तथा लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व कार्यों को दुरुस्त करने कहा। उन्होंने पंचायत विभाग अंतर्गत आवास निर्माण के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए जमीनी स्तर पर सर्वे और निरिक्षण करते हुए जरुरतमंद लोगों को प्राथमिकता देते हुए आवास निर्माण का कार्य कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए जमीनी स्तर पर कार्यों का निरिक्षण करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने खराब हैण्ड पम्प सुधारने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं होने पर आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा कृषि विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य सभी विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!