कोरबा (ट्रैक सिटी)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर , नगर पुलिस अधीक्षकगण के मार्गदर्शन में जिले में वर्तमान व आगामी त्यौहारों के दौरान कानून – शांति व्यवस्था बनाए रखने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 15.08.2025 से 29.08.2025 तक जिले के विभिन्न थाना-चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों पर विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान 69 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय भी पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा 15000 / — रुपए तक जुर्माना लगाया गया है । जिसमें प्रमुखतह थाना सिविल लाइन द्वारा 10 , थाना दीपका 10 , यातायात पुलिस जिला कोरबा 14 , पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर थाना 10 , कोतवाली 07 की कार्यवाही शामिल है।
यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी , ताकि शहर की सार्वजनिक शांति, यातायात व्यवस्था एवं नागरिकों की सुविधा बनी रहे।
*कोरबा पुलिस की अपील* सभी नागरिकों से अनुरोध है कि—1. वाहन में अनाधिकृत परिवर्तन (जैसे मॉडिफाई साइलेंसर) न करें।
2. वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट / सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
3. तेज गति, ओवरटेकिंग एवं लापरवाह ड्राइविंग से बचें।
4. नशे की हालत में वाहन न चलाएँ।
5. सड़क पर मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
6. यातायात संकेतों एवं पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।
*आपका सहयोग ही सुरक्षित एवं सुगम यातायात की कुंजी है।*