Korba

सतनाम नगर में टायर दुकान के पीछे मिला अज्ञात युवक का शव क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने पहचान के लिए जनता से की अपील।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ शहर के सतनाम नगर क्षेत्र में रविवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक टायर दुकान के पीछे बने आंगन से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार यह घटना शाम लगभग 5 बजे की है। दुकान के पीछे पड़े टायरों के ढेर के बीच युवक की लाश दिखाई देने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 25 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत होती है। युवक सांवले (गेहुँए) रंग का है। बरामदगी के समय उसके शरीर पर कोई ऊपरी कपड़ा नहीं था और उसने नीले रंग का लोअर पहना हुआ था। मृतक की दाढ़ी और काले बाल धूल-मिट्टी से सने हुए थे, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि शव वहां कई घंटों पहले से मौजूद था।

सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि अभी तक मृतक की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच सभी बिंदुओं पर जारी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान स्थापित करने के लिए मीडिया संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि वे इस सूचना को प्रसारित करें। साथ ही आम जनता से भी अपील है कि यदि कोई व्यक्ति ऊपर बताए गए विवरण से मेल खाने वाले किसी व्यक्ति को पहचानता हो या उससे संबंधित कोई जानकारी रखता हो, तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button