Korba

सतरेंगा मार्ग पर ग्राम गडकटरा के पास पलटी पिकअप वाहन,एक की मौत वाहन में 20 से 30 लोग सवार।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ सतरेंगा जाने वाले मार्ग पर ग्राम गडकटरा के पास एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा हैं की पिकअप मे 20 से 30 लोग सवार होकर । सभी पिकनिक स्थल ग्राम सतरेंगा से शादी कार्यक्रम में शामिल होने दीपका क्षेत्र जा रहे थे। तभी यहाँ हादसा होगया वाहन में सवार लोगो को चोटें आई हैं, जिन्हें गांव वालों की मदद से पास के असपताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । इस घटना में 65 वर्षिय कोदो राम नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। जिस जगह पर घटना हुई वहां पर एक सकरा पुल है। जिस पर रेलिंग भी नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस स्थान पर सड़क दुर्घटना हो चुकी है। पुल सकरा होने के साथ-साथ इस स्थान पर एक अंधा मोड़ भी है जिस वजह से भी कई वाहन अपना नियंत्रण खो देते हैं।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button