कोरबा (ट्रैक सिटी) 16 जुलाई को सदस्यता सत्यापन प्रक्रिया के दौरान कुसमुंडा जीएम कार्यालय में चारों यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने यूनियन की पर्ची भरने में व्यस्त थे। इसी बीच दोपहर लगभग 12 बजे पर्ची जमा करते समय “मेरा पर्ची लो, मेरा पर्ची लो” के विवाद को शांत कराने के प्रयास में धीरेन्द्र पटेल कोयला मंच मजदूर सभा ( HMS) के कार्यकर्ता को अपने स्थान पर बैठने के लिए भेज दिया गया।
जब धीरेन्द्र पटेल को विवाद के बीच से हटाया गया, तब बीएमएस (भारतीय मजदूर सभा) के पदाधिकारियों ने इसे एक अवसर के रूप में देखा। टिकेश्वर सिंह राठौर के संरक्षण में चार लोगों – ① अमिया मिश्रा, ② कृष्ण कुमार तिवारी ③ पवन सोनी, ④ अर्पित सोनी ने योजना बनाकर धीरेन्द्र पटेल पर हमला किया। उन्हें जमीन पर गिराकर लात और घूंसे से मारा गया।
इस हमले के दौरान एचएमएस यूनियन के कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप करके धीरेन्द्र पटेल को हमलावरों से छुड़ाया। जमीन से उठाने पर पता चला कि धीरेन्द्र के बाएं हाथ, पैर और गले में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल थाना ले जाया गया जहां एफआईआर दर्ज कराई गई और फिर उन्हें अस्पताल भेजा गया। विभागीय चिकित्सालय के डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया है।
इस घटना ने यूनियनों के बीच तनाव बढ़ा दिया है और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है। धीरेन्द्र पटेल की हालत गंभीर है और उनका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
JCC मेंबर मिलन पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार BMS के कार्यकर्ताओं के द्वारा HMS के लोगो से जो मारपीट की गई है। वह निंदनीय है, पुलिस के द्वारा उचित कार्यवाही की जानी चाहिए, अन्यथा हम सभी थाने का घेराव करेंगे।