कोरबा

सभी ब्रांचो की बैठक व जनसंपर्क कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के बैनर तले एक जन आंदोलन की तैयारी

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड पवन कुमार वर्मा को जब से जिले की जिम्मेदारी मिली है तब से सभी ब्रांचो की बैठक व जनसंपर्क कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के बैनर तले एक जन आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिनांक 9/11/2022को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की छुरा कछार बलगी मे मीटिंग शाम 5:30 बजे हुई, इस बैठक मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए ,इस बैठक सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कोरबा को मजबूत करने , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का ब्रांच गठन करना, शिक्षा,चिकित्सा निशुल्क करने, और कोरबा जिले को प्रदूषण मुक्त किया जाए, इस हेतु निर्णय लिया गया कि विभिन्न पावर प्लांट से निकले राखड़ ( ASH)का परिवहन खुले ट्रकों के स्थान पर बल्कर के द्वारा किया जाना सुनिश्चित करने हेतु कोरबा जिलाधीश के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया जायेगा, सड़क, बिजली, पुल,मे सुधार करने,व बेरोजगारों को रोजगार देने अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुआ। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस माह में सुराकछार, बलगी में ब्रांच गठन किया जाएगा, कोरबा एवं राज्य की जन समस्याओं को लेकर 25 नवंबर 2022 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधीश को और उनके माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मीटिंग में उपस्थित जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, सहसचिव आर पी मिश्रा, बाल्को नगर के कोषाध्यक्ष कामरेड ताराचंद कश्यप, कामरेड मुकेश यादव, कामरेड खिलेश्वर प्रसाद साहू, कामरेड सिदान दास, कामरेड रामेश्वर मिस्त्री, कामरेड रोहित कुमार कर्ष , कामरेड विरेंद्र सिंह, कामरेड साहेब लाल राठौर, कामरेड राम लाल देवांगन, कामरेड वेद राम साहू, कामरेड राम लाल देवांगन, कामरेड पुनी राम यादव, कामरेड उमाशंकर राज, कामरेड बेदराम हरिचरण आदि उपस्थित रहे।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!