धमतरी

समय-सीमा बैठक : विकास कार्यों और योजनाओं पर कलेक्टर ने दिए निर्देश

रजत महोत्सव पोर्टल पर प्रविष्टि अपलोड करने विभागों को निर्देश

धमतरी (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि रजत महोत्सव पोर्टल पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों, 25 वर्षों की उपलब्धियों और जनसहभागिता से जुड़ी प्रविष्टियाँ अपलोड की जाएं।

अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं को जागरूक करने पर जोर

कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि आगामी जनवरी माह में धमतरी जिले में भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित होगी। यह कई वर्षों बाद जिले में होने जा रही है। उन्होंने विद्यालयों और महाविद्यालयों में पात्र युवाओं को पंजीयन हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।

पंचायतों की आय वृद्धि और सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने पर बल

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव को पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए कर वसूली करने तथा बड़े ग्राम पंचायतों के चौक-चौराहों पर विशेष सफाई व्यवस्था करने कहा।

शिक्षा विभाग को पुस्तक वितरण और तिमाही परीक्षा की तैयारी के निर्देश

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यार्थियों को समय पर पुस्तक वितरण और आगामी माह के प्रथम सप्ताह से तिमाही परीक्षा शुरू कराने कहा।

वन विभागीय प्रकरणों के त्वरित निराकरण की अपील

वनमंडलाधिकारी श्री जाधव श्रीकृष्ण ने कहा कि विभागीय अधिकारी यदि समस्याओं के समाधान हेतु संपर्क करेंगे तो जिला स्तर से संबंधित कार्यों का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।

जनगणना 2027 पूर्णतः डिजिटल होगी

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2027 में भारत की जनगणना दो चरणों में की जाएगी। पहला चरण मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का होगा जबकि दूसरा चरण जनसंख्या गणना का होगा। एसडीएम, तहसीलदार और सीएमओ नगरपालिका को समय पर जानकारी देने के निर्देश दिए गए।

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल स्थापना पर जोर

कलेक्टर ने विद्युत विभाग को बड़े विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत घरों पर सोलर पैनल लगाने की कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने बताया कि 3 किलोवाट का यूनिट लगाने से 1-2 वर्ष में ही लागत की राशि वापस हो जाती है।

किसानों को विविध फसलों की खेती हेतु प्रेरित करने निर्देश

कृषि अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे कृषि चौपाल आयोजित कर किसानों को ऑयल पाम, औषधीय पौधे, दलहन, तिलहन और मक्का जैसी फसलों की खेती के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करें।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button