मुंगेली/ एक दशक से अधिक समय तक सरकारी योजनाओं से वंचित रहने के बाद, ग्राम पौनी की श्रीमती सातोबाई साहू की जिंदगी में उम्मीद की किरण तब जगी, जब उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम सेतगंगा में आयोजित समाधान शिविर में भाग लिया। वर्षों से आधार कार्ड न बन पाने के कारण वे शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही थीं। उनकी ये लंबी प्रतीक्षा और संघर्ष आखिरकार इस शिविर में समाप्त हुई। सातोबाई ने भावुक होकर बताया, मैंने कई बार प्रयास किया, कई केंद्रों में गई, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी। मुझे लगने लगा था कि शायद मेरा आधार कार्ड कभी नहीं बन पाएगा।
शिविर की जानकारी मिलते ही वे तत्काल ग्राम सेतगंगा पहुंचीं और अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी। प्रशासन की सक्रियता और संवेदनशीलता का परिचय तब मिला, जब संबंधित विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके समक्ष ही आधार कार्ड तैयार कर उन्हें सौंप दिया। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने स्वयं सातोबाई को आधार कार्ड प्रदान करते हुए कहा, यह सुशासन तिहार का उद्देश्य ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की पहुँच सुनिश्चित करना है। सातोबाई ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा, अब मुझे भी राशन कार्ड, पेंशन, उज्ज्वला योजना जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। ये मेरे लिए सिर्फ एक कागज़ नहीं, बल्कि सम्मान और सुविधा की पहचान है।